गाज़ियाबाद, अगस्त 28 -- ट्रांस हिंडन। खोड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने पति समेत ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला ने ससुराल पक्ष पर दस लाख रुपये और थार गाड़ी की मांग पूरी न करने पर मारपीट कर घर से निकालने के आरोप लगाए है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। लोकप्रिय विहार निवासी मंतशा का विवाह चार वर्ष पहले नई दिल्ली ओखला निवासी आबिद के साथ हुई थी। उन्होंने बताया कि शादी में पिता ने वर पक्ष की मांग के अनुसार लाखों रुपये खर्च किए थे। बावजूद इसके ससुराल पक्ष के लोग दस लाख रुपये और थार गाड़ी की मांग कर उन्हें प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि इस दौरान पति ने प्रोपर्टी उनके नाम से खरीदने का बहाना बनाकर कुछ कागज पर दस्तखत करा लिये। उन्होंने बताया कि एक माह पहले मायके वाले उन...