प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 12 -- लालगंज। पूरे नगरहा अमावां निवासी दिनेश चंद्र त्रिपाठी की पुत्री सोनम त्रिपाठी की तहरीर पर पुलिस ने प्रयागराज के चांदपुर सलोरी निवासी पति शुभम के साथ सास, ससुर, देवर समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेत उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि पीड़िता को शादी के बाद से आरोपी प्रताड़ित कर रहे थे। मारपीट के साथ कमरे में बंदकर खाना नहीं देते थे। इसके साथ ही मांग न पूरी होने पर 10 अप्रैल को आरोपियों ने घर में बंधक बनाकर पीड़िता के साथ मारपीट की। पीड़िता ने मायके आकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...