अमरोहा, फरवरी 25 -- क्षेत्र के गांव गादीखेड़ा निवासी तीर्थ सिंह ने अपनी बेटी कोमल की शादी फरवरी 2024 में दिल्ली के हर्ष विहार निवासी कुलदीप पुत्र वेद प्रकाश के साथ की थी। शादी के बाद ससुराल पक्ष ने 10 लाख रुपये व इनोवा कार की मांग को लेकर विवाहिता का उत्पीड़न शुरू कर दिया। आरोप है कि बीती 18 फरवरी को ससुराल पक्ष ने कोमल को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। मामले में अब एसपी के आदेश पर आरोपी पति कुलदीप, ससुर वेद प्रकाश, सास राजबाला, नंद ज्योति व जेठ संदीप कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने निष्पक्ष जांच व कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...