बाराबंकी, मार्च 6 -- बाराबंकी। अन्तरिम जमानत पर चल रहे दहेज उत्पीडन के आरोपी द्वारा विवाहिता व उसके परिजनों के खिलाफ इंस्टाग्राम पर अश्लील कमेंट पोस्ट की जा रही है। विरोध करने पर विवाहिता व उसके परिवारीजनों को जान से मारने की धमकी मिल रही है। यह आरोप लगाते हुए पीड़ित ने आरोपी दामाद पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर कोतवाली के भीतरी पीरबटावन मोहल्ला निवासी मो. नईम पुत्र स्व. महमूद अली ने बताया कि उसने अपनी पुत्री का निकाह मो. तमीम खान पुत्र मो. फहीम खान निवासी ग्यास नगर कोतवाली नगर के साथ किया था। दहेज के लिए उनकी पुत्री को पति आदि द्वारा प्रताड़ित किया जाता था। इस मामले में नगर कोतवाली में दहेज उत्पीडन का मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपी पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा चल रहा है। मो. तमीम खान कोर्ट की अन्तरिम जम...