रामपुर, अक्टूबर 6 -- स्वार, संवाददाता। एक महिला ने ने पति और ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र दिया था। जिसमें कहा था कि उसका निकाह मुस्लिम रीति-रिवाज से दिनांक 26 जुलाई 2025 को ग्राम अलीनगर जागीर निवासी एक युवक के साथ हुआ था। निकाह के समय उसके परिजनों ने अपनी हैसियत के अनुसार लगभग आठ लाख रुपये खर्च कर दान-दहेज दिया था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दहेज से खुश नहीं थे। विवाहिता का आरोप है कि उसका पति , सास , ससुर, जेठ, ननदें और नंदोई आए दिन बुलेरो कार और दो लाख रुपये नकद की मांग करते थे। विरोध करने पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। पीड़िता के अनुसार सात अगस्त को जब वह अपने कमरे में अकेली थी। आरोप है कि नंदोई और जेठ ने उस पर बुरी नजर डालते हुए छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें की। विरोध करने पर उसकी सास, ...