शामली, अप्रैल 29 -- थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी विवाहिता महिला के साथ ससुराल पक्ष द्वारा दहेज उत्पीड़न व पति द्वारा तीन तलाक देने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला पंजीकृत करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव नईबस्ती निवासी जुलफान ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि अपनी पुत्री तरन्नुम का निकाह लगभग डेढ वर्ष पूर्व शाहरुख पुत्र शाहदीन निवासी ग्राम गन्दराऊ थाना कैराना जनपद शामली के साथ किया था। पीड़ित ने अपनी हैसियत से बढकर लगभग छः लाख रुपये का दान दहेज दिया था, किन्तु पीड़ित के द्वारा दिए गए दान दहेज से तरन्नुम के ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे। जिसके कारण तरन्नुम के ससुराल पक्ष के लोग उसे शुरु से ही मानसिक व शारीरिक रुप से उसका उत्पीडन करने लगे। निकाह के बाद पुत्री तरन्नुम ने एक पुत्री को जन्म दिया जिसके ब...