फरीदाबाद, जून 29 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। दहेज के लिए उत्पीड़न करने तथा जबरन गर्भपात कराने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने एक विवाहिता के बयान पर उसके पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित विवाहिता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी गत वर्ष सचिन कुमार के साथ हुई थी। वह फतेहपुर बिल्लौच में एक फार्म हाउस में अपने पति व परिवारों के साथ रहती थी। शादी के कुछ दिन तो वह ठीक रही और बाद में उसके पति व ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए मारना-पीटना शुरू कर दिया। अनेक बार पंचायत हुई, लेकिन दहेज के लालची उसके साथ मारपीट करने से बाज नहीं आए। पीड़िता आरोप है कि दो मई 2025 को गर्भवती होने की अवस्था में उसका पति इलाज के लिए मेट्रो अस्पताल लाया, जहां वह उसे छोड़कर भाग गया। किसी तरह अपने ससुराल वापस आ गई। पीड़िता का आरोप है कि उसकी ...