मेरठ, नवम्बर 26 -- किठौर। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व वैवाहिक बंधन में बंधी दो विवाहिताओं ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट कर घर से निकाल देने के आरोप लगाए हैं। पुलिस दोनों मामलों में कार्रवाई कर रही है। मिश्रीपुर खादर निवासी रामपत की बेटी मोनिका ने एसएसपी को बताया कि 12 मार्च 2024 को उसकी शादी छुछाई निवासी संतरपाल के बेटे कुलदीप से हुई थी। पिता ने सामर्थ्य के अनुसार लगभग 8 लाख रुपए के आभूषण, अन्य सामान दिए थे। आरोप है कि शादी के बाद से ही विवाहिता का पति कुलदीप, ससुर संतरपाल, सास सुभाष और ननद तन्नू पांच लाख रुपए नकदी की मांग के साथ उसका उत्पीड़न करने लगे। इंकार करने पर आरोपी मारपीट करते थे। पीड़िता ने अपने पिता को फोन किया, पिता छुछाई पहुंचे और ससुरालियों को काफी समझाया। बात न बनने पर पीड़िता को घर अपने ले गए। समझौते के बाद ससुराल पक्ष मोनिक...