बुलंदशहर, जून 1 -- अतिरिक्त दहेज में 20 लाख रुपये की डिमांड पूरी नहीं होने पर विवाहिता की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नगर कोतवाली के डीएम रोड निवासी पूर्णिमा उर्फ पूनम ने एसएसपी को दी तहरीर में बताया कि 1 मार्च 2014 को उसकी शादी आलोक दास पुत्र हरिदास निवासी सुखौराम भगवती देवी मार्किट डीएम रोड बुलन्दशहर थाना कोतवाली नगर के साथ हुई थी। शादी में भाईयो व अन्य रिश्तेदारों ने मिलकर लगभग 15 लाख रुपये खर्च किए थे, जिसमें सोने-चादी के जेवरात, बर्तन, कपड़े, फर्नीचर आदि घरेलू उपयोग का सभी सामान व 5 लाख रुपये उपहार स्वरूप दिये थे। परन्तु दिये गये दान-उपहारों से उसका पति आलोक दास, ससुर हरिदास, सास कृष्णा, जेठ रितेश, ननदोई विकास पुत्र अवनसिंह निवा...