हरदोई, दिसम्बर 30 -- सुरसा। मोहकमपुर गांव निवासी शीला ने अपने पति पर अतिरिक्त दहेज की मांग, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पीड़िता के अनुसार उसकी शादी करीब 15 साले पूर्व हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार रामबाबू राय निवासी मीरापुर थाना सकरा जिला मुजफ्फरपुर से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पति अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर गाली-गलौज और मारपीट करने लगा। पीड़िता का कहना है कि जब उसने दहेज देने में असमर्थता जताई तो पति का उत्पीड़न और बढ़ गया। आरोप है कि नौ जुलाई को पति ने बेरहमी से मारपीट की और जान से मार डालने की धमकी देकर उसे घर से भगा दिया। उसके पति से एक 13 वर्षीय पुत्र उज्वल है, जिसे साथ लेकर वह दर-दर भटकने को मजबूर है। पीड़िता ने थाना सुरसा में प्रार्थना पत्र देकर मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक क...