बुलंदशहर, जून 16 -- बुलंदशहर। जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव में दहेज उत्पीड़न से तंग होकर विवाहिता ने जहर खाकर जान दे दी। परिजनों ने मृतका के पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जलीलपुर निवासी नाजिम पुत्र हसमत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन उजमा ने करीब 8 साल पहले गांव निवासी नईम पुत्र नौशाद के साथ अपनी पसंद से निकाह किया था। उजमा का पति नईम, ससुर नौशाद, सास रहमत और ननद जीया अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे और मांग पूरी न होने पर उसकी बहन के साथ मारपीट करते थे। आरोपी उसकी बहन को जहर खाकर जान देने को उकसाते थे। दहेज उत्पीड़न से तंग आकर विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया। अस्पताल ले जाते वक्त उजमा की मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभार...