बदायूं, दिसम्बर 1 -- बदायूं। दहेज उत्पीड़न और मारपीट के मामले में विवाहिता की शिकायत पर उसके पति समेत छह ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वजीरगंज क्षेत्र के उरैना गौटिया निवासी धर्मवती ने बताया कि उनकी शादी जून 2020 में सोनू मौर्य पुत्र फूल चंद निवासी गांव छछऊ कोतवाली दातागंज के साथ हुई थी। पति सोनू मौर्य, जेठ सुनील मौर्य, मदनपाल पुत्र फूल चंद, सास हरप्यारी और ननद देवी व नंदोई श्रीपाल गांव मझोर थाना भमोरा संतुष्ट नहीं हुए। दो लाख रुपये नकद और सोने की जंजीर-पायल की मांग करते थे। न देने पर उनके साथ मारपीट व गालीगलौज करते थे। सात माह पहले घर से निकाल दिया गया था। तब से वह मायके ग्राम उरैना गौटिया थाना वजीरगंज में रह रही हैं। विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...