गोरखपुर, नवम्बर 16 -- बेलीपार, हिन्दुस्तान संवाद। कालाबाग निवासी माधुरी देवी ने अपने पति करुणेश साहनी व देवर दिव्यांश निषाद उर्फ चिराग पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाते हुए बेलीपार पुलिस को तहरीर दी। महिला का कहना है कि आरोपी लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे और विरोध करने पर उसके साथ गाली-गलौज व पिटाई की जाती थी। 13 नवंबर की रात भी दहेज मांगने पर विवाद बढ़ा और दोनों ने डंडे से पीटकर उसे घायल कर दिया। शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने बचाया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...