बदायूं, दिसम्बर 22 -- बिसौली, संवाददाता। क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, मानसिक प्रताड़ना व जान से मारने के प्रयास का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महानगर मेरठ निवासी मुहम्मद शफी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी शाहीन का विवाह 17 फरवरी 2013 को नगर के मोहल्ला पठान टोला निवासी इसरार के साथ किया था। पीड़ित ने बताया कि पति इसरार, ससुर सलाउद्दीन, सास सलाउद्दीन, जेठ सरताज, जेठानी फरहाना, देवर फिरोज और देवरानी इक़रा आए दिन मारपीट और मानसिक प्रताड़ना करते थे। आरोप है कि पति दूसरी शादी की धमकी देता रहा और तलाक का दबाव बनाया गया। बाद में पति ने कश्मीर की एक युवती से दूसरी शादी कर ली। इसका विरोध करने पर दिसंबर 2025 में ससुराल पक्ष के...