कौशाम्बी, अक्टूबर 6 -- मंझनपुर, संवाददाता फतेहपुर जिले में ब्याही दोआबा की एक बेटी को दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालवालों ने घर से निकाल दिया। इससे पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की। पीड़िता की तहरीर पर मर्चेंट नेवी कर्मी पति समेत सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सैनी थाना क्षेत्र के चक मानिकपुर सैयद राजे गांव की प्रियंका यादव पुत्री आत्म प्रकाश ने बताया कि उसकी शादी 22 अप्रैल 2024 को फतेहपुर जिले के खागा थाना क्षेत्र के नकट्टा का पूरा एलई रोड निवासी राहुल यादव से हुई थी। राहुल मर्चेंट नेवी में काम करता है। पीड़िता की मानें तो शादी के बाद ही दहेज में एसी और कार की मांग को लेकर ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। इसकी जानकारी होने पर रिश्तेदारों ने पंचायत की। शिकायत पर परिवार परामर्श केंद्र ने भी सुलह करा...