बिजनौर, जून 19 -- महिला ने अपने पति और ससुरालजनों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया हैं। आरोप है कि उसके पति और ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ित करते हैं। मोहल्ला बकरकसाबान निवासी नगमा पत्नी अरशद पुत्री अनवार ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 18 अगस्त 2020 को हुई थी। शादी के समय उसके मायके वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया था। लेकिन उसके पति और ससुरालजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ित करने लगे।महिला का यह भी आरोप है कि उसका पति नशा करता है और नशे में धुत होकर उसे बुरी तरह मारपीट करता है। उसका देवर भी उसके साथ अश्लील हरकतें करता है। उधर थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार का कहना है कि महिला की शिकायत पर पति और ससुरालजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर...