जौनपुर, दिसम्बर 13 -- थानागद्दी। केराकत कोतवाली क्षेत्र की एक विवाहिता ने अपने पति सहित ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, ससुर और देवर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पीड़िता दीक्षा शुक्ला का विवाह इसी वर्ष फरवरी माह में केराकत के सुतहिया गांव निवासी अश्वनी कुमार उपाध्याय के साथ हुआ था। पीड़िता के अनुसार दहेज की मांग पूरी न होने पर पति अश्वनी कुमार उपाध्याय, ससुर देवेन्द्र उपाध्याय, सास अनीता उपाध्याय तथा देवर अभय उपाध्याय लगातार मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि मामले मुकदमा दर्ज किया गया है। अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज मुंगराबादशाहपुर। पंवारा पुलिस ने 12 दिसंबर की रात श्रेयांश मैरेज लॉन के पास हुए सड़क दुर...