बदायूं, दिसम्बर 29 -- मूसाझाग। क्षेत्र में एक विवाहिता की तहरीर पर पति समेत आठ ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और घर से निकालने का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला मूसाझाग थाना क्षेत्र सराय पिपरिया गांव का है। यहां की रहने वाली पीड़िता संजीवन पत्नी अजय पुत्री नरेश ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 14 नवंबर 2024 को अजय पुत्र महेश निवासी गांव वरामालदेव कोतवाली उझानी के साथ हुई थी। पीड़िता ने बताया कि पति अजय, सास सुधा, ससुर महेश, ननद सन्नो व सुम्मी, जेठ आजाद और देवर विजय व अमन लगातार दहेज में बाइक और दो लाख रुपये की मांग करते रहे। मांग पूरी न होने पर उसे गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकियां दी गईं। पीड़िता का चार माह का बेटा शिवांश है। आरोप है कि 15 दिसंबर को ससुराल पक्ष ने उसके साथ फिर मारपीट कर उसे बच्चे सहित घर से निकाल दि...