बदायूं, मार्च 9 -- शादी के 16 साल बीतने के बावजूद भी ससुरालियों ने महिला के साथ मारपीट बंद नहीं की, जिसमें उसका हाथ भी टूट गया। तहरीर पर पुलिस ने पति ससुर सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। संभल जनपद की गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली बबली ने मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है, 16 साल पहले उसकी शादी ईख गांव निवासी अशोक दीक्षित के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुरालीजन पांच लाख की नगदी एवं कार की मांग करते हुए उसके साथ अक्सर मारपीट किया करते थे। मारपीट से परेशान होकर वह अपने मायके चली गई, और गुन्नौर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत करा दिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद ससुराल पक्ष के लोग कुछ लोगों को लेकर गुन्नौर पहुंचे, फैसला करने के बाद घर ले आए। आरोप है, बीती छह मार्च की सुबह पति अशोक दीक्षित, सास सावित्री देवी, ससुर शंकर लाल एवं देवर ...