नोएडा, सितम्बर 24 -- नोएडा, संवाददाता। महिला ने पति समेत 13 लोगों के खिलाफ मारपीट करने, घरेलू हिंसा करने और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया। सभी के खिलाफ सेक्टर-24 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। गुरुग्राम में रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2018 में उसका विवाह नोएडा के सेक्टर-23 में रहने वाले अंगद खुसु से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग परेशान करते थे। इसका विरोध करने पर मारपीट के साथ धमकी भी देते थे। घरेलू हिंसा और गलत व्यवहार करने के चलते मायके आ गई थी। पिछले कुछ समय से पीड़िता अपने बेटे के साथ गुरुग्राम में रह रही है। आरोप है कि 19 जुलाई 2025 को महिला अपनी बहन के साथ सामान लेने के लिए नोएडा ससुराल आई थी। चचिया ससुर सतवीर, ननद रेनु, अंकुर खुशु और अन्य लोग आए। सभी ने मिलकर पीड़िता के साथ मारपीट की। पीड़िता...