बांदा, नवम्बर 28 -- बांदा। संवाददाता तिंदवारी थाने के भिडौरा गांव निवासी दुलुवा वाल्मीकि की बेटी चांदनी की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत 13 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ित चांदनी ने बताया कि उसकी शादी 30 जून 2020 को कानपुर देहात के दौलतपुर (भोगिनीपुर)गांव में हुई थी। पिता ने शादी में करीब पांच लाख रुपये का दहेज दिया, लेकिन ससुरालीजन दहेज में एक मोटरसाइकिल व दो लाख रुपये की और मांग करते रहे। इसी बात को लेकर ससुराल में उसे प्रताड़ित किया गया। 25 अक्टूबर को उसका पति जितेंद्र उसे मायके में छोड़ गया और धमकी दी कि दहेज लेकर ही आना, अन्यथा जान से मार देंगे। माता-पिता ने समझाया पर गाली-गलौज की और घर से भगा दिया। पुलिस ने पति जितेंद्र, ससुर श्रीराम कठेरिया, सास लौंग, जेठ श्रवण व जेठानी दीपा, जेठ अमर व जेठानी नेहा, ...