काशीपुर, नवम्बर 16 -- काशीपुर। विवाहिता ने अपने पति और ससुरालियों पर दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति समेत छह के पर केस दर्ज किया है। ग्राम बरखेड़ा पांडे निवासी जीनत ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 2023 को उसका विवाह जमुना नगर सहारनपुर यूपी निवासी ताहिर पुत्र शमी हसन से हुई। शादी के कुछ समय बाद ही पति ताहिर, ससुर शमी हसन, ननद फरहा व महर, देवर जुनेद व अयान दहेज में बुलेट बाइक और एक लाख रुपये की मांग करने लगे। पांच जनवरी 2024 को उसके पति दहेज की मांग पर उनसे मारपीट की। घटना की जानकारी पर उनका भाई फैजान ससुराल पहुंचा, लेकिन ससुरालियों ने भाई के साथ भी मारपीट की और उसे भी घर से निकाल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...