कौशाम्बी, नवम्बर 13 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के डढैचा मजरा शमसाबाद गांव की मधु देवी पुत्री रामचंद्र ने बताया कि उसकी शादी कोखराज के रामपुर सुहेला निवासी राहुल मौर्य से हुई थी। आरोप है कि शादी के छह महीने बाद ही दहेज में केटीएम गाड़ी की मांग को लेकर ससुरालियों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी होने पर रिश्तेदारों ने पंचायत की। सभी ने ससुराल वालों को समझाया, लेकिन उनके रवैये में सुधार नहीं हुआ। परिवार परामर्श केंद्र में भी सुलह नहीं हो सकी। इस पर पीड़िता की तहरीर लेकर बुधवार को कोखराज पुलिस ने आरोपी पति समेत पांच ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया। इंस्पेक्टर चंद्रभूषण मौर्य का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...