बांदा, नवम्बर 3 -- बांदा। संवाददाता पुलिस ने दहेज उत्पीड़न व मारपीट में पति समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। ससुरालीजन दहेज के लिए युवती को रेलवे स्टेशन में छोड़कर चले गए। तिंदवारी थाने के तेरहीमाफी गांव निवासी प्रीतम ने बताया कि उसकी बेटी नीलम का विवाह चार वर्ष पहले चिल्ली (कोतवाली देहात) निवासी दिलीप कुमार के साथ किया था। पति, देवर व सास-ससुर ने दहेज के लिए उसके साथ मारपीट की व प्रताड़ित किया। बाद में पति दिलीप नीलम व सभी ससुरालीजनों को लेकर नोएडा चला गया। वहीं वह फैक्ट्री में काम कराता है। 23 सितंबर को पति व देवर सहित सभी लोगों ने उसे जमकर पीटा और बांदा रेलवे स्टेशन पर छोड़कर चले गए। पुलिस ने ससुर गयादीन, सास तिजिया, देवर श्याम सुंदर व संदीप तथा पति दिलीप के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस...