बस्ती, नवम्बर 11 -- बस्ती। नगर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के आरोप में पति समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वर्तमान में संतकबीरनगर के धनघटा थानाक्षेत्र में रह रही चांदनी सिंह ने तहरीर देकर बताया है कि उनकी शादी नगर थानाक्षेत्र के अरबापुर निवासी सूरज के साथ हुई है। आरोप है कि दहेज में बुलेट और छह लाख रुपये की मांग की गई। इसे लेकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। मारपीट कर अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राय ने बताया कि पति सूरज, सास, ससुर, जेठ समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...