मुरादाबाद, दिसम्बर 17 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपने पति समेत चार लोगों पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट करने के आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना मझोला क्षेत्र के सूर्य नगर लाइन पार निवासी आरती ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी 27 फरवरी 2023 को मूंढापांडे के हरसेनपुर निवासी अंकित चौहान के साथ हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल में उसे दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया था। 14 दिसंबर पति ने मारपीट की। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर पति अंकित चौहान, ससुर सुरेंद्र सिंह, सास मीना, ननदोई उपेंद्र सिंह, ननद रजनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...