बस्ती, दिसम्बर 29 -- बस्ती। रुधौली पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने तहरीर देकर बताया है कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 29 नवंबर 2020 में काली प्रसाद सौनी निवासी लोहरौली थाना परसरामपुर के साथ की थी। आरोप है कि ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया। ससुरालियों ने कार व पांच लाख रुपये की मांग को लेकर उनकी बेटी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी गई। रुधौली पुलिस ने पति के अलावा ससुर समयदीन, सास श्यामराजी और आशीष के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...