लखीमपुरखीरी, नवम्बर 23 -- मोहम्मदी, संवाददाता। गांव धर्मपुर निवासी एक नव विवाहिता ने ससुराल में दहेज की मांग पूरी न कर पाने पर गर्भपात कराकर मारपीट करने, गहने और कपड़े लेकर उसके मायके छोड़ने का आरोप लगाया है। पुलिस के रिपोर्ट दर्ज नहीं करने पर विधायक से गुहार लगाई। जिस पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। धर्मपुर निवासी उपासना पुत्री आदेश शुक्ला के अनुसार, उसकी शादी दो वर्ष पूर्व बंडा जिला शाहजहांपुर निवासी अभिषेक उर्फ रजत के साथ हुई थी। वह गर्भवती हुई तो पति ने दो लाख नकद और एक बाइक देने की मांग की। उसे देने में असमर्थता जताई जिस पर पति, सास उर्वशी, जेठ प्रदीप, और नीलम ने एक राय होकर जबरन दवा पिला दी। जिससे उसके पेट में पल रहे शिशु की मौत हो गई। पति ने गहने लेकर उन्हीं कपड़ों में मायके छोड़ दिया। परिजन सुलह समझौता...