बरेली, दिसम्बर 19 -- शाही। शाही के मोहल्ला बाली नगर निवासी जाकिर की पुत्री नेहा का विवाह दो वर्ष पहले जनपद रामपुर के गांव खजुरिया निवासी जरीफ खां से हुआ था। आरोप है कि तीन माह पहले नेहा को बाइक व दो लाख रुपये नकद की मांग करते हुए पति जरीफ खां, वली अहमद, सुक्को बेगम, रफीक, समीम, नसीम रीना निवासी खजुरिया, जनपद रामपुर, ननदोई नईम निवासी धर्मपुरा, थाना शीशगढ़ आठो ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला के पति जरीफ खां व ग्रामीणों ने बताया महिला ने झूठा दहेज का आरोप लगाया है। महिला शादी ससुराल में रुकना ही नहीं चाहती है। शादी के बाद से ही मायके में रहने की जिद करती है। ससुराल पक्ष के लोगों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा महिला ने दहेज कानून का दुरुपयोग करते हुए मुकदमा लिखाया है। थाना अध्यक्ष राजेश कुमार बैसला ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की ज...