रुडकी, नवम्बर 12 -- कस्बा झबरेड़ा निवासी महिला ने तहरीर में बताया कि उसका विवाह अक्तूबर 2021 को अमन कुमार निवासी पिहोवा जिला कुरुक्षेत्र, हरियाणा के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था। विवाह में उसके पिता ने हैसियत से ज्यादा दान दहेज दिया था। आरोप है कि विवाह से पूर्व ससुराल पक्ष ने झूठा दावा किया था कि अमन विदेश में किसी बैंक का अधिकारी है। आरोप है कि विवाह के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। दिसंबर 2022 में पति उसे अपने साथ विदेश ले गया, जहां पता चला कि वह बेरोजगार है। स्मृति ने बताया कि विदेश में वह रोज घंटों काम करती थी और उसकी पूरी कमाई पति जबरन ले लेता था। जुलाई 2024 में भाई के विवाह कार्यक्रम में वह भारत लौटी और इसके कुछ दिनों बाद पति के साथ ससुराल में रहने लगी जहां फिर से दहेज ...