काशीपुर, सितम्बर 7 -- काशीपुर। महिला ने ससुरालियों पर Rs.दो लाख रुपये और कार की मांग को लेकर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी हाशमीन पुत्री लाईक अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 13 मई 2024 को उनका निकाह मोहसिन पुत्र अनीस के साथ हुआ था। इसके कुछ दिनों बाद पति, सास गुड्डी, देवर यासीन, मोबीन, ननद निदा उसे दहेज में दो लाख रुपये और कार की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर बीते 11 जून को उनके पति ने उनको मायके छोड़ दिया और वास आने से मना कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...