अल्मोड़ा, अगस्त 24 -- उसकोना बरसीमी निवासी एक महिला ने पति पर मारपीट और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक महिला का कहना है कि उसका विवाह नवंबर 2020 में सूरज सिंह मेहरा नामक व्यक्ति के साथ हुआ था। वर्तमान में उनकी एक चार साल की पुत्री भी है। आरोप है कि शादी के एक वर्ष बाद ही आरोपी दहेज की मांग करने लगा। इसको लेकर मारपीट करने लगा। आरोपी ने उनका पूरा स्त्रिधन अपने पास रख लिया। मार्च 2025 को वह किसी तरह मायके आई। पीड़िता ने पुलिस से आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसओ मदन मोहन जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...