बुलंदशहर, नवम्बर 10 -- कोतवाली के गांव सिरोंधन निवासी ज्योति यादव ने एसएसपी के आदेश पर दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसका विवाह सात फरवरी 2018 में मानेसर गुड़गांव हरियाणा निवासी युवक से संपन्न हुआ। ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न शुरू कर दिया। तीन नवंबर को आरोपी ससुराल वाले मारपीट कर गांव से बाहर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने पति अमृतलाल समेत रामनिवास,प्रेम, बब्लू उर्फ टेकचंद व मोनिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...