कौशाम्बी, अगस्त 13 -- मंझनपुर, संवाददाता करारी थाना क्षेत्र के उखैया खास गांव में ब्याही एक विवाहिता को दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर ससुराल वालों ने प्रताड़ित किया। इसके बाद उसे घर से निकाल दिया। मामले में एसपी के आदेश पर महिला थाना पुलिस ने पति व ग्राम प्रधान समेत आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है। कोखराज के दरियापुर मझियावां गांव की रीना दिवाकर पुत्री पुरुषोत्तम लाल दिवाकर ने बताया कि उसकी शादी उखैया खास (डीहे पर) निवासी शिव बालक से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों ने विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी होने पर रिश्तेदारों ने पंचायत की। सभी ने ससुराल वालों को समझाया, लेकिन उनके रवैये में सुधार नहीं हुआ। पीड़िता की मानें तो उसको 16 जून 2022 से लेकर दो अगस्त 2025 तक प्रता...