बदायूं, मई 5 -- महिला ने दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों पर मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें पति समेत 11 लोगों को नामजद किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव नदायल निवासी नजमा पत्नी लईक अहमद का कहना है कि उसने अपनी पुत्री शमीम की शादी करीब तीन साल पहले आजिम निवासी गांव अमरगढ़ी, थाना खैर, जनपद अलीगढ़ के साथ की थी। शमीम का पति और ससुराल वाले शादी में दिए गए दान-दहेज से संतुष्ट नहीं थे। वे लोग इसी को लेकर शमीम को ताने देने लगे उत्पीड़न शुरू कर दिया। करीब दो माह पहले जब शमीम मायके में थी, तभी तीन आरोपी आए और उसे गालियां देने लगे। शमीम ने ससुराल जाकर जब इसकी शिकायत की, तो सभी लोगों ने बच्चे न होने का ताना देते हुए उसके साथ मारपीट की। एक माह पहले ससुराल वालों ने शमीम को मारपीट कर घर से निकाल दिया€। पुलिस...