जौनपुर, सितम्बर 7 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पंवारा थाना क्षेत्र के पवारा गांव निवासी एक विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, ससुर समेत पांच के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव निवासी प्रिया तिवारी ने पवारा थाने में तहरीर देकर बताया है विवाह गांव सुल्तानपुर, थाना रानीगंज, प्रतापगढ़ निवासी अंकित तिवारी पुत्र उमाशंकर तिवारी के साथ 2021 में हुआ था। विवाह के दौरान मेरे पिता ने दहेज में दो लाख 51 हजार रुपये, एक बुलेट, सोने के आभूषण समेत अन्य समान दिया था। विवाह के बाद से ही मेरे पति अंकित तिवारी, ससुर उमाशंकर तिवारी,सास मीना देवी, जेठ आदर्श तिवारी, जेठानी प्रिया तिवारी उर्फ अर्चना आए दिन मारपीट करते थे और जान से मारने की कोशिश भी किए। मैने अपने पिता राजेश दुबे को ससुराल बुलवा कर अपने मायके पवारा आ गई। मेरे द...