जमशेदपुर, नवम्बर 7 -- छोटा गोविंदपुर की युवती द्वारा दर्ज कराए गए शादी के नाम पर धोखाधड़ी और दहेज उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने अब अगला कदम बढ़ा दिया है। गोविंदपुर थाना पुलिस ने मामले में नामजद सभी आरोपियों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नोटिस के माध्यम से उनका बयान लिया जाएगा, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि कैलाशनगर निवासी शिवानी ने अपने पति अनिल कुमार राज, ससुर बीर बहादुर पासवान, सास अनिता राज, देवर सुनील कुमार और सौतन संगीता देवी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था। शिकायत में उसने आरोप लगाया था कि पति ने शादी से पहले अपनी पहली शादी और असली पहचान छिपाई। शादी के बाद ससुराल पहुंचने पर जब सच्चाई सामने आई तो पूरे परिवार ने उसके साथ मारपीट और मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया। साथ ही दहेज में भारी रकम की म...