नोएडा, जून 7 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता । गाजियाबाद के अजबलपुर गांव निवासी पंकज और पीयूष समेत छह लोगों पर दहेज प्रताड़ना, जानलेवा हमले करने का आरोप लगा है। महिला नेहा की शिकायत पर कासना कोतवाली पुलिस ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। मूलरूप से घंघोला गांव की नेहा की शादी मार्च 2024 में पंकज और छोटी बहन काजल की शादी पीयूष के साथ हुई। पंकज और पीयूष सगे भाई हैं। पीड़िता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग फार्रच्यूनर कार के साथ 11 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। आरोपियों ने छोटी बहन का गर्भपात तक करा दिया। साथ ही मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया। मायके पक्ष ने उसका उपचार दादरी अस्पताल में कराया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपी पति समेत ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कासना पुलिस का...