बिजनौर, जून 18 -- विवाहिता की हत्या के मामले में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने विवाहिता के पति और ससुर को गिरफ्तार किया है। नजीबाबाद के ग्राम कनकपुर कला में एक विवाहिता की हत्या का आरोप लगाते हुए पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था। मंगलवार को नजीबाबाद पुलिस ने मटका के पति एवं ससुर गिरफ्तार किया है और संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। मुन्ने हसन पुत्र सुबराती निवासी हसनपुर मोहनपुर, मण्डावली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पुत्री सायमा परवीन को कम दहेज लाने के कारण प्रताड़ित कि जा रहा था। मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने फासी लगाकर हत्या कर दी। उक्त मामले में शरीर के आधार पर दर्ज मुकदमे में वंचित मृतिका का पति शाहनवाज एवं उसके पिता अनिवार को ग्राम गुढासराय की तरफ जाने वाली नहर की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। मुक्त मामले म...