कुशीनगर, दिसम्बर 18 -- बरवा रतनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र की एक नवविवाहिता के उत्पीड़न के आरोप में पुलिस ने ससुराल के छह लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। उनके विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के सेखुई गांव के निवासी रतन कुशवाहा की इकलौती पुत्री ललिता कुशवाहा की शादी 11 मार्च, 2024 को बड़े ही धूमधाम से क्षेत्र के राजमन छपरा (टेढ़ी) के शिवम कुशवाहा से हुई थी। आरोप है लड़की की शादी में कुल दस लाख रुपये खर्च हुए थे। उसके बावजूद भी लड़की से एक बुलेट की मांग की जा रही थी। बुलेट बाइक न मिलने पर लड़की के पति शिवम ने अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी थी। लड़की ने अपने पिता से आपबीती बताई और थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उसकी तहरीर पर पुलिस ने पति शिवम, ससुर राजकुमार, सास कुस...