सुल्तानपुर, जुलाई 25 -- कादीपुर संवाददाताRs.। दहेज उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने पति समेत आठ लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। आरोप है कि दहेज के विवाहिता को ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया था। कोतवाली क्षेत्र के सरायरानी निवासी मंजू पांडे पत्नी रामतीरथ की पुत्री सरिता उर्फ रुचि का विवाह 9 जुलाई 2024 को कादीपुर कस्बे के विवेकानंद नगर मोहल्ले के अशोक पांडे के पुत्र अमन पांडे के साथ हुआ था। आरोप है कि ससुराल वाले दहेज में एक बाइक या एक लाख रुपए नगद के लिए सरिता को परेशान कर रहे थे। बीते 24 जून को मारपीट कर घर से निकाल दिया था। तब नात रिश्तेदारों के साथ पंचायत में सुलह समझौता हुआ कि अब दहेज की मांग नहीं करेंगे न उत्पीड़न करेंगे। फिर पति अमन पांडे सरिता को लिवाकर अपने घर गए। ससुराल जाने पर फिर मारना पीटना जारी रहा। बीते 7 जुलाई को ससुरारीज...