शामली, मई 1 -- दहेज उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। मोहल्ला आर्यपुरी निवासी शमा ने एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने बताया कि उसकी शादी लगभग दो साल पूर्व रिजवान निवासी मोहल्ला इदरीश बेग विहार कॉलोनी कांधला के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसका पति रिजवान, सास रशीला, ननद फरमाना, जेठ गुलफान व ननद रिजवाना अतिरिक्त दहेज मांगने के लिए उसका मानसिक एवं शारीरिक रूप से उत्पीड़न करते थे। उसके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की जाती थी। आरोप है कि दो बार ससुरालियों ने उसे जान से मारने का भी प्रयास किया। पिछले आठ महीने से वह अपने मायके में रह रही है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...