सुल्तानपुर, अगस्त 9 -- कादीपुर। पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में पति सहित छह लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र मलिकपुर नोनरा निवासी ममता का विवाह नौ जुलाई 2023 को दोस्तपुर थाने के सिजिलपुर निवासी हरिकेश के साथ हुआ था। ससुराल जाने पर उसे कम दहेज का ताना मारते हुए ऑल्टो कार की मांग की गई। मांग पूरी न होने पर उसे मारते पीटते थे। आरोप है कि 5 जून 2025 को जान से मारने की नियत से उसका गला दबा दिया।वह किसी तरह से जान बचा कर ससुराल से भागी। प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर गुरुवार को पुलिस ने पति हरिकेश, ससुर महेंद्र,सांस दशरथा एवं ननद कुसुम,पूनम एवं पुष्पा के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...