बदायूं, अक्टूबर 4 -- सहसवान। दहेज उत्पीड़न व मारपीट के मामले में सहसवान कोतवाली पुलिस ने महिला की तहरीर पर नौ ससुरालवालों पर मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाली के गांव बैरपुर मानपुर की रहने वाली आरती पत्नी रघुवीर ने सीओ सहसवान से की शिकायत बताया कि उसके पति रघुवीर और ससुराल के अन्य सदस्य उसे लगातार मारपीट और धमकियां देते हैं। उसकी शादी के लगभग दो साल बाद से ही पति, जेठ राजेन्द्र, जेठ शम्भू, देवर प्रेम सिंह, देवर वीरेंद्र, नन्द नन्नी, सास विमला, सुसर चन्द्रपाल और नन्द शिरोजा बार-बार दहेज और बाइक की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी न होने पर वह उसे लाठी-डंडी से पीटते हैं और जब चीखती है तो उसका मुंह बंद कर बाहर से कमरे में बंद कर देते हैं। आरती ने बताया कि उसने अपने मेहनत और उधार से 50 हजार रुपये की बाइक और 32 हजार रुपये अपने पति को दिये। इसके बाद भी उसे ...