बदायूं, दिसम्बर 28 -- बिल्सी, संवाददाता। दहेज में दो लाख रुपये की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर पति समेत छह लोगों के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज, गला दबाकर जान से मारने की धमकी और उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता का आरोप है कि हमले में उसके कान में चोट आई और डर के कारण उसे रात दूसरे के घर में गुजारनी पड़ी। बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के सहसपुर नगला गांव की रहने वाली पूनम पत्नी विनय ने थाना बिल्सी में दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 20 अप्रैल 2025 को हुई थी। आरोप है कि शादी में सारा सामान दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद पति विनय , जेठ विवेक, जेठानी सोनम , जिजा सेकू, ननद रुबी और ससुर बिजेंद्र सभी निवासी थाना विनावर गांव विलहत दहेज से संतुष्ट नहीं थे और लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग करते रहे। विवाहिता ने बताया कि 25 दिसंबर 2025 की शाम करीब आठ...