नोएडा, नवम्बर 19 -- रबूपुरा। अच्छेपुर गांव निवासी ज्योति की शादी वर्ष 2023 में नारायणा दिल्ली निवासी जतिन से हुई थी। आरोप है कि शादी के पति जतिन, सास बबीता और ननद मेघा दहेज में 15 लाख रुपये और गाड़ी की मांग कर ज्योति को परेशान करने लगे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी। पति जतिन ज्योति को मायके छोड़ गया। जहां उसने बेटे को जन्म दिया। पुलिस ने आरोपी पति जतिन सास बबीता और ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...