रुडकी, जून 8 -- थाना क्षेत्र के एक गांव से 14 वर्षीय किशोरी छह जून को दोपहर एक बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई है। परिजनों ने उसकी व्यापक तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इस संबंध में किशोरी के पिता ने मंगलौर थाने में तहरीर देकर पुलिस से बेटी को खोजने की गुहार लगाई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय पुलिस और परिजन आसपास के क्षेत्रों में किशोरी की खोज में जुटे हैं। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि किशोरी की सुरक्षित बरामदगी के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...