काशीपुर, जुलाई 5 -- काशीपुर, संवाददाता। पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के तीन अलग-अलग मामलों में विवाहिताओं ने ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पहले मामले में 10 लाख रुपये व कार, दूसरे मामले में पांच लाख की नकदी व तीसरे मामले में एक कार की मांग की गई। मोहल्ला कटोराताल निवासी इकरा पुत्री फरीद अहमद ने पुलिस को तहरीर सौंपी। 2024 को उसका विवाह मोहम्मद आजम निवासी लाजपत नगर मुरादाबाद के साथ हुआ था। शादी के कुछ समय बाद से पति अजहर समेत सास, ननद, ननदोई, आमिर अहमद दहेज में 10 लाख रुपये व मारुति ब्रेजा कार की मांग को लेकर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। आरोप है कि जहर देकर मारने की कोशिश की गई। पति ने से तीन तलाक दे दिया। दूसरे मामले में कुंडा के ग्राम बाबरखेड़ा निवासी फरजाना पुत्री हसन फारुक ने शाहनवाज पुत्र रईस अहमद निवासी ग्राम लालापुर थाना ठाकुरद्वारा सम...