सहारनपुर, दिसम्बर 19 -- कस्बे की फूल कॉलोनी निवासी एक विवाहिता ने सास, ससुर, देवर, जेठानी और ननद पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। विवाहिता नाजिया का कहना है कि थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव मुजफ्फराबाद में उसका मायका है। दो साल पहले कस्बे की फूल कॉलोनी निवासी कादिर से उसकी शादी हुई थी। आरोप है, कि शादी में दहेज कम लाने को लेकर उसकी सास, ससुर, देवर, ननद व जेठानी उसे ताना देकर परेशान करने लगी और कई बार उसके साथ मारपीट भी गई। इतना उसके पति के साथ भी मारपीट हुई। वह सब कुछ सहन करती आ रही थी। आरोप है, कि 15 दिसंबर को उसे ससुरालियों ने मायके से पांच लाख रुपये लाने के लिए कहा। मना करने उसके साथ मारपीट की गई। मारपीट व उत्पीड़न से परेशान होकर उसने अपने मायके में फोन किया। उसके मायके से कुछ जिम्मेदार लोग उसकी ससुराल ...