विकासनगर, अक्टूबर 9 -- सहसपुर क्षेत्र की एक नवविवाहिता ने पति, सास, ससुर और अन्य ससुरालियों पर दहेज के लिए उत्पीड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 2024 में मुस्तफा पुत्र मौसम अली निवासी नौगांवा, मिर्जापुर सहारनपुर के साथ हुआ था। उसके परिजनों ने अपने हैसियत के मुताबिक शादी में दान-दहेज दिया, लेकिन दहेज में कार या बाइक न मिलने के कारण पति मुस्तफा, ससुर मौसम अली, सास नसीमा, जेठ अहसान व सलमान, ननदें नाजमा व तसव्वुर खुश नहीं थे। वह मेहमानों के सामने उसे जलील करने लगे। इसकी शिकायत उसने महिला हेल्पलाइन में की, लेकिन दूसरी काउंसलिंग के बाद पति ने माफी मांगते हुए केश बंद करवा दिया। दोनों पहले एक अस्पताल में काम करते थे, लेकिन उसके पति ने उससे काम छुड़वा दिया। जब वह गर्भवत...